महेंद्र बोहरा जोधपुर
जोधपुर। परम पूज्य आचार्य जयचंद्र सूरी जी महाराज साहब ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन में गुरु का होना बहुत आवश्यक है एक गुरु ही होता है जो सच्चा मार्गदर्शन करता है गुरु बिना ज्ञान नहीं व गुरु बिना ध्यान नहीं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु का मार्गदर्शन अति आवश्यक है जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं होता है उस व्यक्ति का जीवन अधूरा रहता है। मुनी तत्वानंद विजय जी महाराज साहब व साध्वी चिन्मयरशाश्रीजी महाराज साहब ने भी गुरु की महिमा के बारे में प्रवचन दिया। इससे पूर्व गुरुओं की तस्वीरों के आगे दीपक की ज्योति प्रज्लवित की गई व माल्यार्पण किया गया। सभा का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। आज की सभा में राजेंद्र सिंह मुहता, संदीप मेहता, गौतममल सिंघवी, नरेन्द्र लुकड़, उत्तम काकरिया, धनरूपचंद भंडारी, पारस तातेड,प्रकाश बोथरा मौजूद थे।