KEY LINE TIMES /REPORT MAHENDRA BOHRA
बाड़मेर जैन समाज के अध्यक्ष वेदमल मालू एवं चतुर्मास समिति के संयोजक शंकर लाल बोहरा ने बताया कि बाड़मेर समाज भवन में साध्वी श्री केवलपिर्या श्री जी एवं जिनपिर्या श्री जी का चातुर्मास चल रहा है उस उपलक्ष में समाज भवन में एक मंदिर की स्थापना की गई ।जिसके द्वारा उद्घाटन का लाभ श्री अशोक कुमार जी चंपालाल जी धारीवाल द्वारा लिया गया । मंदिर में विराजित की जाने वाली भगवान एवं देवी देवताओं की मूर्तियों का श्रद्धालुओं द्वारा 18 अभिषेक किया गया इस अवसर पर समाज की श्रावक श्राविकाओ एवं व्यवस्था हेतु युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साध्वी श्री ने बताया कि 18 अभिषेक एक तरह से लघु अंजनश्लाका का रूप होता है । इस अवसर पर विभिन्न 18 प्रकार के द्रव्यों द्वारा मिश्रीत जल से भगवान एवं देवी देवताओं की मूर्तियों का अभिषेक किया गया तथा उनकी मंदिर में स्थापना की गयी ।इस अवसर पर समाज के गणमान्य श्रावक मेवाराम
डूंगरवाल, अरविंद छाजेड़ संपत राज, भूरचन्द धारीवाल ,अशोक धारीवाल चंपालाल धारीवाल एवं युवा मंडल के भैरव बोथरा, पुरुषोत्तम मालू ,नरेश लूनिया , पवन कुमार आदि ने सहयोग किया। साध्वी श्री केवल्यप्रिया श्री जी एवं जिनप्रिया श्री जी महाराज साहब द्वारा मंत्रोचार के साथ १८ अभिषेक संपन्न कराया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मांगीलाल वडेरा ने किया। इस अवसर पर समाज की श्राविकाओं मैं उत्साह से भाग लिया।