*वीरगंज नेपाल* *
*FIT-YUWA HIT-YUWA*
*TYP – Birgunj*
*फिट युवा हिट युवा, 2024**करो योग रहो निरोग**सात दिवसीय योग शिविर कैम्प**अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद* के निर्देशन में *फिट युवा-हिट युवा* आयाम के तहत *तेरापंथ युवक परिषद,बीरगंज ने दिनाँक 22 जुलाई 2024 को सात दिवसीय योग शिविर व प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन में सुबह 6:00 बजे शुरू किया गया।* *पतंजलि के योगा ट्रेनर के द्वारा योग करवाया गया।* *इस शिविर में कुल 25 सदस्यों की सहभागिता रही और ये सात दिवसीय योग शिविर का आज पहला दिन था।**फिट युवा हिट युवा आयाम बीरगंज के संयोजक:- श्री विवेक बैद*
*तेयुप बीरगंज के द्वारा तेरापंथ* *स्थापना दिवस एवं अभातेयुप के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा कार्य के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ चेकअप के अंतर्गत डेंटल चेकअप कैम्प का*आयोजन M.V.DUGAR GROUP FACTORY JEETPUR NEPAL में 21.07.2024 को* *आयोजित किया गया। बीरगंज के दंत विशेषज्ञ डॉ. मनोज उपाध्याय, डॉ निष्ठा एवं डॉ. मैत्री व उनकी टीम के द्वारा 128*व्यक्तियों का दांतों का चेकअप किया गया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड, निवर्तमान अध्यक्ष श्री धीरज बोरड़, उपाध्यक्ष श्री पंकज बैद एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री पीयूष जम्मड,*M.V.DUGAR GROUP के AUTOMOTIVE DIVISION के DIRECTOR श्री वेद प्रकाश जी शर्मा, शिव कुमार सिंह जी ,अजित मिश्रा जी ,जावेद जी, एवं फैक्ट्री की टीम की उपस्थिति रही*।
सुमित सेठिया
मंत्री तेयुप बीरगंज
*सेवा🔸संस्कार🔶संगठन*
🟥 🟨 ⬜ 🟩 🟦