
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से 15 अगस्त को सावन उत्सव और वीरता पुरस्कार का कार्यक्रम होने जा रहा है ।
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि 15 अगस्त को महिलाओं के लिये सावन उत्सव रखा गया है और वीरता पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में किसी की जान बचाई या कठिन परिस्थितियों का सामना करके आज कोई मुकाम हासिल किया है या सिंगल माँ होकर अपने बच्चों को शिक्षा दी और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया। ऐसी जोधपुर की वीरांगनाओ को एक प्लेटफार्म हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से अवार्ड प्रदान किया जा रहा है जिन्होंने अपनी वीरता से अपने आप को खड़ा किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2024 है।
इस सावन समारोह में सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा तथा प्रथम , द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरुस्कार के साथ गिफ्ट वाउचर भी दिए जाएंगे ।
भारत की उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी तरफ से मदद करके बच्चों को पढ़ाने में आगे बढ़ाया । कार्यक्रम दोपहर 3 से 7 साथ ही भोजन व्यवस्था भी रखी गई है ।