KEY LINE TIMES BALESAR
बालेसर। पंचायत समिति बालेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालसर, देवगढ़, जिनजिनयाला, निम्बो का गांव चारो ग्राम पंचायत का संयुक्त बिजलीघर पर पिछले तीन दिनों से 3.15 mva पावर ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण तीनों गांव की पिछले तीन दिनों से लाइट बंद थी लेकिन बिजलीघर विभाग ने तीन दिनों में इधर-उधर से बिजली की माकूल व्यवस्था की इसके लिए बिजलीघर के आधिकारीगण ओर स्टाफ बंधुओं को धन्यवाद और बिजली की भारी समस्या और जनता की परेशानी को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारीगण और स्टाफ बंधुओं और जनप्रतिनिधियों विशेषकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देवी सिंह इंदा ,सरपंच लोंगाराम , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चोपड़ा ने संयुक्त प्रयास कर बिजली विभाग से नया 3.15 mva पावर ट्रांसफार्मर मंगवाकर अपने निजी खर्चे से क्रेन की व्यवस्था कर आज पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बहाल कराई इसके लिए हम सभी अधिकारीगण, स्टाफ बंधुओं ओर जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी और जिसने भी इसमें सहयोग दिया उन सभी का आभार प्रकट किया।