21 जुलाई 2024 बीरगंज नेपाल 265 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस
दिनांक 21 /7 / 2024 बार रविवार को 265 वें तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
प्रभात फेरी : प्रभात फेरी प्रातः 6 घंटाघर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई 6:45 पर स्थानीय तेरापंथ भवन में पहुंचकर नमस्कार महामंत्र तथा भिक्षु स्वामी की गीतिका के संगान से संपन्न हुई ।
धम्म जागरण : रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय तेरापंथ भवन के तुलसी सभागार में धम्म जागरण का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से किया , जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा बीरगंज के अध्यक्ष श्रीमान निर्मल कुमार जैन , नेपाल स्तरीय जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार बैद , तेयुप अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड द्वारा अपने भावों की प्रस्तुति दी गई , श्री बजरंग राखेचा द्वारा गीतिका का संगान किया गया तथा सामूहिक गितीकाओं का संगान तथा जाप करके कार्यक्रम को संपन्न किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार मनोत द्वारा किया गया ।
निर्मल कुमार जैन अध्यक्ष
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा , बीरगंज