*कन्या आंचलिक कार्यशाला ज्योतिर्मय का लाडनूं से आग़ाज़*
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद से शासन गौरव साध्वीश्री कल्पलता जी के मंगल सानिध्य एवं मुनिश्री रणजीत कुमार जी एवं जय मुनि से मंगल पाठ श्रवण कर कन्या आंचलिक कार्यशाला “ज्योतिर्मय” का भव्य ओजस्वी आगाज जैन विश्व भारती लाडनूं के पावन प्रांगण संपोषण से आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को सुबह 9.00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा, चीफ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा बैंगानी, महामंत्री श्रीमती नीतू ओस्तवाल, संरक्षिका श्रीमती सायर बैंगानी, राष्ट्रीय कन्या मण्डल प्रभारी श्रीमती अदिति सेखानी,सह प्रभारी श्रीमती सोनम बागरेचा एवं अभातेममं के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, तेममं लाडनूं अध्यक्ष श्रीमती सुमन गोलछा, मंत्री श्रीमती राजश्री कोचर, महिला मोर्चा लाडनूं अध्यक्ष रेणु कोचर, श्रीमती सुमन शर्मा- प्रशासनिक अधिकारी, सुश्री विजयश्री जी शर्मा- डायरेक्टर जैन विश्व भारती, श्री राजेंद्र खटेड़- महासभा कार्यसमिति सदस्य, श्री शांति लाल बैद- संरक्षक अणुव्रत समिति, श्री सुमित मोदी- अध्यक्ष तेयुप लाडनूं, श्री राजेश बोहरा- मंत्री तेयुप लाडनूं, श्री प्रदीप चोरडिया, श्री अजीत जी चोरडिया की उपस्थिति में हुआ।