*ज्योतिर्मय कन्या आंचलिक कार्यशाला लाडनूं लोगो अनावरण*
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा ज्योतिर्मय कन्या आंचलिक कार्यशाला का शुभ शंखनाद लोगो अनावरण के साथ प्रथम सत्र अरुणोदय welcome to the new Era में विधिवत आग़ाज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा द्वारा शासन गौरव साध्वीश्री शासन श्री कल्पलता के सानिध्य में हुआ।