ACC CONTEST,KOLKATA 26.7.24
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत समिति कोलकाता के द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 की प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 26.7.2024 श्री जैन विद्यालय कोलकाता में आयोजित हुआ। स्पीच का विषय -एक श्रेष्ठ व्यक्ति से श्रेष्ठ राष्ट्र की कल्पना कैसे हो साकार । प्रतियोगिता में क्लास 5 से 8 एवम 9 -12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं सभी ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्णायक गण श्रीबी आर वर्मा एवं श्री वी. के. उपाध्याय ने किया एवं संचालक श्री पीके पांडे ने किया । प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह ने अपने वक्तव्य में निज पर शासन फिर अनुशासन पर विचार रखें एवं अणुव्रत समिति मंत्री श्री नवीन दुगङ ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संयोजक श्री प्रदीप बैद, सहसंयोजक श्री अशोक जी संचेती एवं कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बैद उपस्थिती रही । प्रतियोगिता में आदर्श तिवारी ने प्रथम स्थान क्लास 9 से 12 में प्राप्त किया एवं क्लास 5 से 8 में रौनक ने प्राप्त किया विद्यार्थियों की कुल उपस्थिति लगभग 125 थी।