दीक्षा 1008 आचार्य श्री रामलाल जी म.सा के मुखराविन्द से भीलवाड़ा में होगी।
KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
दीक्षा 1008 आचार्य श्री रामलाल जी म.सा के मुखराविन्द से भीलवाड़ा में होगी।
बालेसर ।क्षेत्र के जिनजिनयाला कल्ला के मूल निवासी हाल निवास सिंधखेडा (महाराष्ट्र) अनमोल रत्न भाई लोकेश जी चोपड़ा सुपुत्र श्रीमती वर्षा जी एवं स्व .राजेंद्र जी सा चोपड़ा सुपोत्र स्वर्गीय श्री हिम्मतमल जी चोपड़ा की दीक्षा (जैन साधु के रुप मे) 28.7.2024 को राजस्थान प्रांत के क्षेत्र भीलवाड़ा में आचार्य भगवान श्री श्री 1008 श्री राम गुरु के मुखरविंद से संपन्न होने जा रही है।
जिनजिनयाला के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि अनमोल रतन भाई लोकेश चोपड़ा संयम मार्ग की और अग्रसर हो रहे हैं,भाई लोकेश चोपड़ा आपका यह संयम मार्ग सफल हो, आप गुरुदेव की सेवा में सदैव समर्पित रहे।अपने कुल का, अपने परिवार का, अपने समाज का,अपने गांव का और अपने गुरुदेव का सदैव नाम रोशन करें, संयम मार्ग की सफलता की और आप हमेशा अग्रसर रहे। हम गुरुदेव और भगवान महावीर से यही प्रार्थना करते हैं की आपको संयम मार्ग की सफलता प्राप्त करने में हमेशा उनका आशीर्वाद रहे, उनकी मेहर रहे ,उनकी कृपा रहे। यही प्रार्थना हमारी भी है।