ग्रामीणों ने किया इंद्र देव को प्रसन्न !
सोइंतरा _ सियागो की ढाणी मे बुधवार को ग्रामीणों द्वारा वर्षो पुरानी चली आ रहीं परम्परा के अनुसार इंद्र देव को खुश करने के लिए बाजरा की गुगरी ( बाकला )बना कर ग्रामीणों ने एक बड़े रेत के टीले पर जा के छिड़काव किया गया इस मौके पर मदन सियाग भोमाराम ओमाराम राहुल व पप्पू सिंह उपस्थित रहे।



प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 