

कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोजपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर 250 मेडिकल पौधे लगाए गए
फिरोजपुर. शिवम सेठी
कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ मैडम प्रोमिला जयसवाल के दिशा निर्देश अनुसार कंटोनमेंट बोर्ड प्राइमरी स्कूल सेठी रोड पर लगभग 250 मेडिकल प्लांट लगाए गए उसके बाद बच्चों का ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन भी करवाया गया कंटोनमेंट बोर्ड स्टाफ इसके अला कैंटोनमेंट बोर्ड हॉस्पिटल के स्टाफ सभी ने वातावरण को बचाने के लिए सौगंध खाई की किसी भी तरह की गंदगी वह बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा हो सके तो अपने हाथों से उसकी सफाई की जाएगी!
इसके अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल में मुस्कान लाइफ सेंटर का भी उद्घाटन किया गया मुस्कान लाइफ सेंटर में लोग पुराने कपड़े जमा करवा सकते हैं इसके अलावा पुरानी किताबें भी जमा करा सकते हैं जिस किसी को भी जरूरत हो वह से बिना किसी को बताए बिना किसी को पैसे दिए वहां से ले सकता है! जानकारी देते हुए मैडम प्रोमिला जायसवाल ने बताया कि इस मुस्कान लाइफ सेंटर का मतलब गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और किताबें बिना किसी स्वार्थ के उन लोगों तक पहुंचाना है जो कि वास्तव में नई किताबें और नई कपड़े नहीं खरीद सकते! इस सेंटर को चलाने में फिरोजपुर वासियों को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी इसके अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई और लोगों को हेल्थ के प्रति जागरू भी किया गया इस अवसर पर कंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य मनजीत सिंह हीरा, सतीश अरोड़ा, अभिषेक पांडे, पंकज कुमार, पवन कुमार तथा उनके साथ कंटोनमेंट बोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर भारत भूषण प्रिंसिपल मैडम सुनीता जुनेजा, आशु, जगदीश कुमार, सुनीता बजाज, पारुल डुमरा आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


