दिखाया उत्साह 121 जनों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान।
रिपोर्ट महेन्द्र बोहरा जोधपुर..
जोधपुर 29 जून 024 त्रिपोलिया बाजार युवा सेवा संघठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से 3 बजे तक त्रिपोलिया बाजार बाफना माक्रेट में 121 जनों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदो हेतु मानवता का फर्ज निभाया।
संघ के सदस्य देवेंद बाफना व धनराज विनायकिया ने बताया आए दिन हो रही खून की कमी को देखते हुए त्रिपोलिया बाजार युवा सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर आयोजन का संकल्प को साकार करते हुए 121 युवाओं , महिलाओं आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान महादान के ध्येय को चरितार्थ करते रक्तदान कर जरूरतमंदों को नया जीवनदान में अपना योगदान देकर मानवता का फर्ज निभाते पुन्य कमाया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि राजेंद्र जैन आई बैंक ऑफ सोसाइटी ( जोधपुर चेप्टर ) व डॉक्टर पी सी व्यास ( सुपरिडेंड बांगड़ अस्पताल पाली ) पार्षद मनिष लोढा व शिविर के विशेष अतिथि त्रिपोलिया बाजार के लक्ष्मीकांत उमाकांत ( राठी साड़ीज् ) व गणमान्यजनों द्वारा दीप प्रजवलन कर रक्तदान का शुभारम्भ किया। सभी रक्तदाता व अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। संघ के सदस्य प्रेम मालपानी ने बताया रक्तदान शिविर में ललित पटवा, जगदीश राठी, देवेंद्र बाफना, सागर नागोरी, सागर भंडारी, गौरव फोफालिया, प्रकाश सालेचा,धनराज विनायकिया अभिषेक पारख आदि कई प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समस्त सदस्यों के योगदान से सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर सम्पन्न होने पर सभी का आभार जताया गया।