🔺 आज तेरापंथ भवन नोखा में शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी के पावन सानिध्य में गंगाशहर कि दीक्षार्थी,वैरागन बहन मिनाक्षी जी शयामसुखा का मंगल -भावना कार्यक्रम आयोजित किया गया, शासन गौरव ने फ़रमाया कि वीतराग, संयमित जीवन, एकाग्रता, अनुशासित जीवन शैली हो, साध्वी कुसुम प्रभाजी ने अपने विचार व्यक्त किए, श्री इन्द्र चन्द जी बैद कवि, लाभचंद जी छाजेड़ सभा उपाध्यक्ष, उपासक अनुराग जी बैद, सुनिल जी बैद, युवक परिषद अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश जी बोथरा, रितिक बुचा,
प्रेम चोरड़िया, ने अपने विचार व्यक्त किये महिला मंडल नेतिलक लगाकर, माल्यार्पण, खोल भरकर अभिनंदन किया, पुष्पा देवी पारख, निर्मला देवी सेठिया, मनोहरी देवी सुराणा, बसन्ती देवी घीया, बिन्दु लुणावत,रेखा चोरड़िया,बका देवी बैद, मंजू देवी बैद, सुमन मालू , सरिता रांका, रंजना बुचा,
आदि बहुत सी बहने उपस्थिति थी।
संचालन महिला मंडल अध्यक्ष सुमन मरोठी ने किया।
तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के कर कमलों द्वारा सूरत /गुजरात में
भगवती दीक्षा
19 जुलाई को होगी।🟣
तेरापंथ भवन नोखा। ओम् अर्हम।