दक्षिणी दिल्ली ग्रीन पार्क — श्रद्धा गोयल निवास में *साध्वी डॉ. कुंदन रेखा जी का आगामी चतुर्मास गुरुदेव की आज्ञा से ” अणुव्रत ” भवन में फरमाया हुवा है* | विहार से पूर्व सभा की तरफ से ” मंगल भावना का आयोजन किया गया ” सर्वप्रथम साउथ दिल्ली महिला मण्डल ने मंगल भावना गीत की प्रस्तुति की | तत्पश्चात सभा अध्यक्ष दक्षिणी दिल्ली से श्री हीरालाल गेलड़ा ने कहा “, साध्वी श्री कुंदन रेखा जी का कर्तब्य – ब्यक्तित्व बोध इतना प्रभावकारी था की इतना लम्बा प्रवास यहां पर रहा , लेकिन उनका जाना सभी को अखर रहा है | उन्होंने कहा “, सरस प्रवचन शैली ने जहां गहन तत्व दर्शन के गुण रहस्यों को सरल बनाकर सभी को अभिभूत किया , वही साध्वी श्री ने अनेको आख्यानों के द्वारा उसे रोचक बनाकर सभी के लिए प्रेरणा प्रदान की | साध्वी सौभाग्य यशा जी की गायन शैली ने सभी को रोमांचित किया , वही साध्वी कल्याण यशा जी ने अपने भाषणों के द्वारा प्रतिबोध दिया | हीरालाल जी ने भरे हृदय से सभी साध्वियों से प्रवास के दरम्यान हुई किसी भी प्रकार की गलतियों के लिए क्षमायाचना की |
वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुशिल जी पटावरी ने कहा “, साध्वी श्री कुंदन रेखा जी की वाणी ने पुरे दक्षिणी दिल्ली समाज के श्रावक – श्रविकाओ का मन मोह लिया | वापिस पधारने की पूर जोर प्रार्थना |
तेरापंथ साउथ दिल्ली महिला मण्डल का कहना था कि नवगठित महिला मण्डल को आध्यात्मिक सिंचन दे फलित एवं पुष्पित कर उसे पौधा बनाने वाली साध्वी श्री कुंदन रेखा जी को मंडल कभी नहीं भुला सकेगा | आपका अनन्त उपकार जिसे कभी भी बिस्म्रित नहीं किया जा सकता | श्रीमती अमिता जी बेद, जोधराज जी बेद ने सामूहिक बिदाई गीत के साथ अपने भावो को अभिब्यक्त किया। दक्षिणी दिल्ली सभा के मंत्री यश बरमेचा , उपाध्यक्ष प्रदीप बंसल जी, टी.पी.एफ दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजेश गेलड़ा , साउथ दिल्ली महिला मण्डल की मंत्री वर्षा जी , संरक्षिका , श्रीमती रजनी जी बाफना ने अपनी अपनी भावनावो को अभिब्यक्त कर सबको गमगीन बना दिया |
साध्वी सौभाग्य यशा ने कहा तेरापंथ धर्म संघ की शक्ति का आधार है , एक आचार्य की आज्ञा | महाश्रमण जी की आज्ञानुसार साध्वी श्री का प्रवास मंगलकारी रहा | श्रावक समाज का उत्साह अनुकरणीय रहा ।
साध्वी कल्याण यशा जी ने कहा कि जन – जन की चेतना को जागृत करने हेतु अथक श्रम करने वाली साध्वी कुंदन रेखा जी अपने कार्यो से सबको लाभान्वित किया , कर रहे है , और करती रहे — उनके प्रति शूभकामना करती हूँ |
साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा “, गुरु की आज्ञा हमारे लिए सर्वोपरी है | दक्षिणी दिल्ली का सम्पूर्ण समाज गुरु के प्रति सम्पूर्ण विनम्र और समर्पित है |श्रावको से मेरा कहना है कि आगे इसी तरह अध्यात्म के अनंत पथ पर बढ़ते रहना | *इस अवसर पर साध्वी श्री ने सभा अध्यक्ष श्री हीरा लाल गेलड़ा को एक कर्मठ ,सक्षम और विनम्रशील अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया|उनकी हँसमुख आकृति समर्पित जीवन शैली ने चातुर्मास के हर कार्यो को आज्ञानुसार सम्पन्ता के शिखर तक पहुँचाया – यह दक्षिणी दिल्ली समाज का गौरव है,की ऐसा कार्यकर्ता समाज को मिला* |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील जी पटावरी भी एक शिक्षित ,समर्पित ,अपनी संयमित जीवन शैली से समाज को आगे ले जायेंगे — शुभकामना
साध्वियों ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओ , महिला मण्डल की बहिनों की भरपूर प्रशंसा की |
महिला मण्डल साउथ दिल्ली की सामूहिक मंगल भावना गीत की प्रस्तुति हुई | कार्यक्रम का कुशलता से संचालन श्रीमती शिल्पा वैद ने किया ।
दिल्ली सभा के कमर्ठ अध्यक्ष गुरु इंगित की आराधना में तल्लीन , साधु -साध्वियों की सेवा करने में तत्पर श्रीमान सुखराज जी सेठिया ने कहा “,साध्वी
श्री मधुर भाषी है | आपकी प्रवचनशैली प्रेरणा देती है | शुभकामना , मंगल भावना