



• महाश्रमणोस्तु मंगलम्*
🪷अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मण्डल, दिल्ली south ने 14/5/24 को अपनी मई माह की मासिक गोष्ठी गोयल भवन ग्रीन पार्क में आचार्य श्री महाश्रमण जी के “ दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम “महाश्रमणोस्तु मंगलम्“ खुशहाल वातावरण में मनाया गया ।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सर्व प्रथम सुमधुर स्वरलहरियों में “प्रेरणा गीत “का संगान गया ।
अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा बैद ने स्वागत भाषण के द्वारा आगंतुक बहिनों का स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में कहा -आचार्य महाश्रमण जी का जीवन विलक्षण है ।बाह्य व्यक्तित्व जितना आकर्षक है अंतः व्यक्तित्व की तेजस्विता ,वर्चस्विता एवं वैराग्यशीलता का तो कहना ही क्या ? उन्होंने स्वरचित गीत का संगान कर गुरुदेव के प्रति अपनी अनंत अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की ।
मंडल की वरिष्ठ बहनों ने “अष्ट गणी संपदा “के धारक आचार्यप्रवर में अंतः निहित प्रज्ञा की बहुत सुंदर प्रस्तुति की एवं गुरुदेव के दीर्घ जीवन की मंगल कामना की ।
हमारी आठ युवती बहनों ने “महाश्रमण अष्टकम्” का संगान कर सबको अभिभूत कर दिया ।
इस अवसर पर डॉ साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा – संयम की प्रतिष्ठा आत्मनिष्ठा से प्रारंभ होती है। आचार्य प्रवर के जीवन में आत्मनिष्ठा का चरम विकास देखा जा सकता है। जन्म , दीक्षा और पदाभिषेक के पावन अवसर पर यही मंगल कामना आप चिरायु हो सहस्रायु हो !!
साध्वी श्री सौभाग्य यशा जी ने इस अवसर पर गीत का संगान भी किया ।
साध्वी श्री कल्याण यशा जी ने भी आचार्यवर के प्रति कृतज्ञता अर्पित की ।
अगली कड़ी में हमारी स्वर कोकिला बहनों ने आचार्य प्रवर पर सुमधुर गीत प्रस्तुत किया ।
आचार्य श्री की पुस्तक “परम सुख का पथ”के आधार पर quiz रखी गई जिसमें बहनों ने बहुत उत्साह से भाग लिया । प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वालों को पुरस्कृत किया गया ।
श्राविका गौरव और संरक्षिका श्रीमती सायर बैंगानी ने गुरुदेव की अभ्यर्थना में अपनी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम का सुन्दर एवं कुशल संचालन क्षेत्र संयोजिका श्रीमती सुरभि बैद ने किया।
लगभग 50 से अधिक बहनों की सुंदर उपस्थिति रही।
लगभग ११ बहनों ने आगे बढ़ कर मण्डल को आर्थिक योगदान दिया।
मंत्री वर्षा बैंगानी ने सभी का आभार प्रकट किया ।
अंत में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार स्वादिष्ट भोजन का सभी ने आनंद लिया और विदा ली ।




गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 