आओ मिलकर पेड़ लगाए धरती में हरियाली लाएं मिलकर ऐसा लक्ष्य बनाएं जो जीवन को खुशहाल बनाए पेड़ हम सब का को जीवन है ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर अणुव्रत समिति इस्लामपुर द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिनांक 5/ 6/ 2024 बुधवार को शाम 4:00 बजे MLA करीम चौधरी और मेहताब चौधरी की उपस्थिति मैं उनके निज निवास पर कार्यक्रम किया गया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और
अणुव्रत समिति की अध्यक्ष ललिता जी धाडेंवा द्वारा MLA साहब को सम्मानित किया गया।