जयगांव तेरापंथी सभा के पुन: अध्यक्ष चुने गए गणेश सरावगी
गत दिनांक 27 मई, सोमवार को जयगांव श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की द्विवार्षिक आम सभा संपन्न हुई जिसमें पिछले दो वर्षों में सभा द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करना , आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करना तथा आगामी कार्यकाल के लिए नये अध्यक्ष का चुनाव करना प्रमुख विषय थे। कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक णमोकार महामंत्र के साथ हुई। सभा के वरिष्ठ श्रावक संपतमल नाहटा द्वारा सभा गीत का संगान तथा विनोद चौरड़िया द्वारा सभी को श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया गया ।
तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष गणेश सरावगी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पूर्व में जो कार्य पूरे नहीं किये जा सके उन कार्यों को नई कार्यकारिणी पूरा करेगी तथा इसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा। सभा मंत्री संपतमल बरड़िया ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष सुनील बरड़िया ने विगत दो वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने संक्षिप्त प्रश्नोत्तर के पश्चात प्रस्तुत किए गए आय व्यय के विवरण को स्वीकार करने की पुष्टि की।
उपरोक्त औपचारिकता पुर्ण होने के पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा के साथ ही अपने पद का विसर्जन करने की घोषणा की। इसके तुरंत पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बजरंगलाल जी बरड़िया ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए सूचित किया कि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत मात्र एक नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष का ही प्राप्त हुआ है जो त्रुटिहीन पाया गया। फलस्वरूप, मुख्य चुनाव अधिकारी ने निवर्तमान अध्यक्ष गणेशजी सरावगी को आगामी कार्यकाल 2024- 26 के लिए पुन: निर्विरोध रूप से सभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा की तथा अपनी तरफ से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सभा के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रकाश सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपना बहुमूल्य समय देकर आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। पूर्व अध्यक्ष विनय नाहटा, अणुव्रत विश्व भारती के राज्य प्रभारी विनोद बोथरा, जयगांव अणुव्रत समिति के अध्यक्ष चंदनमल चोरड़िया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश सरावगी ने धन्यवाद देते हुए सभी से पुर्ववत् सहयोग प्राप्त होते रहने की अपेक्षा प्रगट की एवं सभा की भावी गतिविधियों को गुरु इंगित तथा महासभा निर्देशानुसार संपन्न कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
स्थानीय अन्य अनेक धार्मिक संस्थाओं अथ जयगांव हिंदू जागरण समिति के अध्यक्ष नवीन शर्मा, श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला के अध्यक्ष शंभू दयालजी अग्रवाल, श्री हरि सत्संग समिति जयगांव के अध्यक्ष सुरेश सरावगी तथा अन्य अनेक गणमान्य समाज सेवियों ने गणेश सरावगी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।