दुर्जन राम की रिर्पोट/की लाइन टाइम्स
ग्रामीण परेशान आंदोलन की चेतावनी दी।
सोलंकियातला। सोलंकिया तला गांव एरिया में पानी की समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने पिछले दो माह से भीषण गर्मी में पानी को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जेनेवाई योजना के तहत एक नलकूप पिछले दो माह से खराब पड़ा है तथा एक गांव चोहटे में ठाकुर जी के मंदिर के पास बना हेड पंप पिछले दो साल से खराब पड़ा है जिसको लेकर संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों से कई बार बात करने पर भी आज दिन तक कोई समाधान नहीं हो पाया है भीषण गर्मी में ग्रामीणों के हाल बेहाल है वही पन्नासर किशोर नगर के चनाणियों मेघवालों की ढाणियों में भी एकमात्र सार्वजनिक टांका सन 2003 में एमएलए कोटे से बना था जो पाइप लाइन से जुड़ा हुआ है जो वर्तमान में ग्राम पंचायत किशोर नगर में आता है लेकिन पाइपलाइन ग्राम पंचायत सोमेसर से जुड़ी हुई है जिसका ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सोमेसर वाले पिछले दो-तीन सालों से पानी नहीं खोल रहे हैं अधिकारी और सरपंच से बात करने पर बताते हैं कि यह टांका किशोर नगर में आता है इनकी सप्लाई किशोर नगर वाले करेंगे जबकि पाइप लाइन कनेक्शन सोमेसर से है इसी प्रकार सोलंकियातला में करीबन 150 घर और पन्नासर में 40 घरों की आबादी में पानी की विकट समस्या है जल्द ही प्रशासन से समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताह भर में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ था तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। संवाददाता द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।