KEY LINE TIMES NEWS

भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दिलीप शर्मा बलाऊ जाटी ने बताया कि बालोतरा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पानी व्यवस्था सुधारने एवं टैंकर व्यवस्था से संबंधित चर्चा कर पानी अधिक उपलब्ध कराने की मांग की !
साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित कर पानी कनेक्शन के नाम से कई लोगों से सैकडों लोगो से ₹3000-4000 लेकर बैठे सरपंच एवं ठेकेदारों से राशि पुनःकिसानों को दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा..
श्रीयादेनगर में पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता श्री बाबूलाल जी मीणा से मुलाकात की समाधान हेतु नई पाइपलाइन बिछाकर बीटीसी या जीएलआर जोङकर समस्या समाधान हेतु ज्ञापन सोंपा…
जब तक व्यवस्था नहीं हो तब तक टेंकरों से पानी आपूर्ति की मांग की। मीणा जी ने श्रीयादेनगर की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया….
कल्याणपुर एलएनटी कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर पानी बढ़ने की मांग की साथ ही सभी कर्मचारी से बीटीसी टंकी भरने के बाद गूगल मैप के साथ फोटो मांगने की बात रखी ताकि सब जगह व्यवस्थित पानी उपलब्ध हो सके।
इस दौरान बनाराम जाणी, चिमाराम मूंढ, भोमाराम सियाग, राम पालीवाल उपस्थित रहे ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..
प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा.. 