आचार्य महाश्रमण जन्मोत्सव, पट्टोत्सव और दीक्षा महोत्सव का आयोजन- काठमांडू
🍃 दिनांक 18मई 2024, शनिवार को आचार्य महाश्रमण सभागार में समणी डॉ ज्योतिप्रज्ञाजी, डॉ मानसप्रज्ञाजी के सान्निध्य में आचार्य श्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पट्टोत्सवऔर 51 वें दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया।
🍃 ज्ञानशाला के बच्चों देशना, परी और चेतना ने महाश्रमण अषटकम नृत्य के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
🍃 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा काठमांडू के अध्यक्ष महावीर जी संचेती ने सभी का स्वागत किया।
🍃नेपाल स्तरीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री दिनेश जी नौलखा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश जी बाफना , गायक कैलाश जी नौलखा, भैंरू भक्त मंडल के गायकों राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार मास्टर नानू, बर्फानी बाबा व नरोत्तम रंगा ने गुरुदेव के प्रति भावाभिव्यक्ति दी।
🍃समणी डॉक्टर ज्योतिप्रज्ञा जी ने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जी ने तेरापंथ संघ में पूर्वाचार्यों द्वारा खींची गई लकीरों को लंबा किया है। उनकी समता, क्षमता, वत्सलता, करुणा, निस्पृहता आदि अनुत्तर हैं। आचार्यवर चिर युवा हैं। युवा वह होता है जो वर्तमान में जीता है, तनावमुक्त जीवन जीता है तथा सहनशील होता है। आप भी विचारों से युवा बने रहें।
🍃आचार्य श्री महाश्रमण जी की पुस्तकों को तेरापंथ युवती मंडल काठमांडू ने महाश्रमण साहित्य ट्रेन डॉ समणी ज्योति प्रज्ञा जी द्वारा रचित आकर्षक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी l
🍃 आचार्य प्रवर के संयम के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 50 तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया l
🍃 प्रमुख अतिथि नेपाली कांग्रेस का केन्द्रीय सांसद प्रतिनिधि सभा का सांसद माननीय श्री प्रदीप पौडेल जी ने गुरुदेव की जीवनचर्या से प्रेरणा लेकर उसे आचरण में लाने की बात कही। तेरापंथ सभा द्वारा भैंरु भक्त मंडल परिवार, प्रमुख अतिथि महोदय का सम्मान किया गया।
🍃तेरापंथ कन्या मंडल काठमांडू ने नैतिकता ,सदभावना , नशामुक्ति पर रोचक नाटिका प्रस्तुत की।
🍃परमसुख का पथ पर आधरित क्विज और अप्रैल माह की नारीलोक प्रश्नोत्तरी विजेता को पुरस्कृत किया गया। ज्ञानशाला के बच्चों और कन्यामंडल की कन्याओं को पुरस्कृत किया गया।
🍃समणी डॉक्टर मानसप्रज्ञा जी ने आचार्य महाश्रमण जी के दशकों की यात्रा को बताते हुए कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। छह दिवसीय संकल्पों की जानकारी सभी को प्रदान की गई। विशेष कार्यक्रम में भाई बहिनों की अच्छी उपस्थिति रही।
अध्यक्ष मंत्री
निशा जैन सुनीता सेठिया