AMAR YADAV/KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। संविधान ज्ञान परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को भामाशाहों की तरफ से सम्मानित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा बालेसर के अध्यक्ष बलवीर कुमार केश्वर ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर ऑनलाइन संविधान ज्ञान पर 07 अप्रैल 2024 को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बालेसर ब्लॉक क्षेत्र के कुल 172 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। वार्षिक परीक्षाओं व लोकसभा के आम चुनाव के कारण इन बच्चों को हम समय पर पारितोषिक नहीं कर सके जिनके फल स्वरुप इन बालकों को रविवार 12 मई 2024 को सम्मानित किया गया जिसके फलस्वरूप बालिका वर्ग में प्रथम रही छात्रा को 500 द्वितीय रही छात्रा को 400 व तृतीय स्थान हासिल करने वाली बालिका को 251 रुपये नगद अध्यापिका कौशल्या मेहरा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांचलवा की तरफ से भेंट किया गया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान रहे छात्र को सभाध्यक्ष चोलाराम धांधू , द्वितीय स्थान पर रहे छात्र को ढ़ला राम, तृतीय स्थान पर रहे छात्र को बलवीर कुमार केश्वर द्वारा इनाम भेंट किया गया। इसके साथ सभी बालकों के प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए गए तथा सभी बालकों के मेमोटो ब्लॉक सेखाला के अध्यापक भगवान किशोर यादव राउमावि केतु कल्ला के द्वारा मेमोटो देकर के परितोषित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ उप शाखा बालेसर की तरफ से रविवार को निम्बा का गांव मे किया गया।