AMAR YADAV/KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। भारतीय संविधान निर्माता डां भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर 07 अप्रेल को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप शाखा बालेसर की तरफ से आयोजित ऑनलाइन क्वीज पर संविधान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। रविवार को निम्बो का गांव मे कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतियोगिता मे टॉपर रहे विधार्थियों को मोमेंटो व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालार्पण के साथ किया गया। अजाक के अध्यक्ष पुरखाराम केश्वर ने बाबा साहेब की जिवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद्चिन्हों पर चलने की बात कही। परीक्षा में कुल 172 विधार्थियों ने लिया जिसमें टॉप 10 बालक व बालिका वर्ग सूची में शामिल विधार्थियों को मोमेंटो व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम कुलदीप, द्वितीय महिपाल,तृतीय अनुभव बालिका वर्ग मे प्रथम अंजली लखानी, द्वितीय सरोज व तृतीय स्थान पर रही कस्तूरी देवी को पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। स्मृति चिन्ह भामाशाह अध्यापक भगवान किशोर यादव धीरपुरा की तरफ की तरफ से भेंट किएं गए। कार्यक्रम में राशिसं अंबेडकर के अध्यक्ष बलवीर केश्वर, जगदीश प्रसाद सिंह,ढ़लाराम भाटी, चंपालाल लखानी,शिवाराम केश्वर, अमरलाल लखानी, प्रताप केश्वर आदि उपस्थित रहे।