Amar yadav/keyline times news
बालेसर। उपखण्ड क्षेत्र में अक्षय तृतीय व पीपल पूनम पर अबूझ सावों के चलते बडी़ सख्या में बाल विवाह होने की संभावना है बाल विवाह रोकथाम हेतू इन दिनों जिला प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संस्थाए एवं सामाजिक संगठन सतर्क है। बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत बुधवार को सेखाला विकास अधिकारी नाथूसिंह पोस्टर पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। समिति स्टाफ के साथ जनप्रतिनिधियों ने पोस्टर पर अपने हस्ताक्षर कर बाल विवाह रोकथाम की जिम्मेदारी ली। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था की तरफ से समन्वयक अमराराम यादव व हरी सिंह ने धीरपुरा, जवाहरनगर, सेखाला, केतू मदा, केतू कला व केतू हेमा सहितथ अन्य गांवों मे जागरूकता रैली निकाली, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव बताएं। प्रशासन ने बाल विवाह रोकथाम हेतू 112 या 1098 टोलफ्री नम्बर जारी किये है इस आप बाल विवाह की सूचना दे सकते है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बाल विवाह रोकथाम में सहयोग करने की शपथ ली। इसी कडी़ मे क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जवाहरनगर के प्रधानाचार्य अमित गावडीया, देवी सिंह, दुर्गपाल सिंह, भोमसिंह, दुर्गा राम, पूजा, यासमीन, कविता व हिना सहित विधार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली।