शेरगढ़ । समाज मे फैली बाल विवाह जैसी कुरीति को ख़त्म करने के उद्देश्य सब ग्रामीण सामाजिक विकास संस्था अजमेर द्वारा कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से जोधपुर जिले के शेरगढ़ ब्लॉक मे बाल विवाह रोकथाम व बाल श्रम रोकने के लिए चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अक्षय तृतीया के अवसर पर अबुझ सांवो के रूप मे होने वाले बाल विवाहो को रोकने के लिए जन जागरुकता पैदा करने को लेकर मंगलवार को संस्था द्वारा छपवाये गये पोस्टर का शेरगढ़ उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम ने पोस्टर का विमोशन कर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया।
पोस्टर विमोचन के बाद उपखण्ड अधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर हस्ताक्षर किये।इस अवसर पर सेकड़ो अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम,तहसीलदार बसंत कुमार पाण्डे ,हरिसिंह, निजि सहायक् सुरज मीणा, वरिष्ठ सहायक पपुराम,राजेंद्र कुमार केशाराम,पुरुषोतमदास, सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, खंड समन्वयक भीखाराम , सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।