AMAR YADAV /KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। क्षेत्र में अक्षय तृतीया व पीपल पूनम पर होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम हेतू मंगलवार को बालेसर उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई कलबी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला समन्वयक गजेन्द्र सिंह ने बताया की कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम पर जोधपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीण एंव सामाजिक विकास संस्थान अजमेर काम कर रही है। संस्था के निर्देशानुसार मंगलवार को ब्लॉक समन्वयक अमराराम यादव व हरी सिंह ने जागरूकता रथ के माध्यम से बालेसर सत्ता, दुर्गावता, खारी बेरी, कुई जोधा व कुई इंदा, सतिमाता नगर सहित अन्य गांवो ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया। सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह बाल विवाह रोकथाम हेतू जागरूकता के पोस्टर लगाए इसके साथ बाल विवाह रोकथाम मे सहयोग करने की हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रशासन से सहमति ली।
इस दौरान जिला विधिक सेवा समिति बालेसर की तरफ से पीएलवी मनोहर लाल का विशेष सहयोग रहा।