

डैनमार्क के राजदूत फ्रैंडी सवेन ने दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल और सुखबीर एगरो का दौरा किया – शिवम सेठी (फिरोजपुर ) –
आज डैनमार्क के राजदूत फ्रैंडी सवेन सीमा क्षेत्र जिला फिरोज़पुर पहुँचे और उन्होंने सीमा क्षेत्र पर मौजूद दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल और सुखबीर एगरो का दौरा किया । जहाँ दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल द्वारा सीमा क्षेत्र के जिले के बच्चों को दी रही शिक्षा और सुविधाओ को देखकर उन्होंने स्कूल की बहुत प्रशंसा की । राजदूत फ्रैंडी ने बताया कि वे पहली बार सीमा क्षेत्र के जिला फिरोज़पुर में आए हैं और उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हो रही है कि ऐसे क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसी भी तरह के शिक्षा विनिमय कार्यक्रम भारत एवं डैनमार्क में किया जा सकते हैं। फिरोज़पुर को एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र कहा जा रहा है लेकिन उन्हें यहाँ आकर ऐसा कुछ नहीं लग रहा है । वे यहाँ पर फिर से आना चाहेंगे ।

