आज 15 मई, 2024 को ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ने अपना “वार्षिक दिवस” मनाया । इस अवसर पर कॉलेज ने अपना वार्षिक विवरण पुस्तिका का प्रस्तुत किया। वार्षिक विवरण पुस्तिका का सापेक्षिक अर्थ “आईना” भी होता है। इस पुस्तिका में महाविद्यालय अपना पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताता है। वह अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रो की उपलब्धियों को इस पुस्तिका में दर्शाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान भारत भूषण जी, अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ; विशिष्ट अतिथि श्रीमान बलराम पाणि, महाविद्यालय अधिष्ठाता, दिल्ली विश्वविद्यालय और प्रो. सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन, गवर्निंग बॉडी थे। इस शुभ अवसर पर कॉलेज द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका अंत्योदया, रैम्बलर, EON, स्पेक्ट्रम, रश्मि और सृष्टि का अनावरण भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए, अरुणिमा सिन्हा के बारे में बताया। जो की एक सफल खिलाड़ी थी लेकिन बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन से फेंके जाने की वजह से उन्हें अपना एक पैर गवाना पड़ा था। लेकिन अरुणिमा ने हार नहीं मानी और अपने कड़ी मेहनत से एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराया। इसलिए किसी भी परिस्थिति में हमें मायूस नहीं होना चाहिए, इसकी सीख उन्होंने छात्र- छात्राओं को दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह जी ने छात्रों को बताया कि कैसे शिक्षा के मूल्यों को जीवन में उतारते हुए अपने आप को समाज के नवनिर्माण में भी लगाना चाहिए। वार्षिक दिवस के अवसर पर कॉलेज ने विभिन्न आयामों में उपलब्धि के लिए 250 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर तीन कार्यरत कर्मचारियों और सात सेवानिवृत कर्मचारियों को भी विशेष सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. समता गोयल थी।