KEY LINE TIMES NEWS/AMAR YADAV
सेखाला। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार व भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जल जीवन मिशन में प्रत्येक घर तक कार्यशील घरेलु नल कनेक्शन से पीने हेतू शुद्ध जल उपलब्ध करवाना है। योजना के प्रचार-प्रसार एवं प्रबंधन हेतू कार्यान्वयन एजेंसी ग्रामीण विकास ट्रस्ट के ब्लॉक कोर्डिनेटर अमराराम यादव की तरफ से शुक्रवार को क्षेत्र की राउप्रावि केतू मनावता मे संस्था प्रधान बीरबल चौधरी की देखरेख में विधार्थियों द्वारा रैली व प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के प्रति जागरूक किया तथा जल की महत्वता बताकर कल के लिए जल को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर राजकुमार गिवारियां, भरतसिंह मीणा, शमसेर, शंकरराम पटेल राजेश विश्नोई, जितेन्द्र विश्नोई,देवीसिंह भाटी, नरेन्द्र कुमार व रीना का विशेष सहयोग रहा।