Amar Yadav/KEY LINE TIMES NEWS
अमर यादव बालेसर। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति (ग्राविस) जोधपुर द्वारा पी एल एच एम परियोजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बालेसर क्षेत्र के भांडू चारणान गांव में रैली का आयोजन किया गया। ग्राविस के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सोनाराम ने बताया कि मजदूर दिवस के मौके पर सूरज, अनील,मनोहर,रूपेंद्र,सुमेर, भैराराम,शिवराज के नेतृत्व में मजदूर एकता जिंदाबाद,21वीं सदी कर रही पुकार बंद करो मजदूरों पर अत्याचार,जन जन को जगाना है टीबी और सिलिकोसिस को भगाना हैं, इत्यादि नारे लगाकर बड़े उत्साह से रैली निकालकर मजदूरों को जागरूक किया।रैली के समापन के बाद एक सभा का रूप दिया। जिसमें भांडू चारणान गाँव सहित आस-पास के गांवों से 86 मजदूरों ने भाग लिया। ग्राविस के परियोजना समन्वयक विनोद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए मजदूर दिवस की उत्पत्ति और इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मजदूरों को उनके हक एवं अधिकारों के लिए जागरूक किया। वहीं क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सोनाराम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मजदूरों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अंत में चुन्नीलाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर गुणेशाराम,खेमाराम,रावलराम,पेपाराम,तोगाराम,भोमाराम,देवाराम सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।