
AMAR YADAV/KEY LINE TIMES NEWS

अमर यादव जोधपुर। बाल कल्याण समिति {न्याय-पीट) जोधपुर एव ग्रामीण एव सामाजिक विकास संस्थान अजमेर के निर्देशानुसार जोधपुर जिला एवं ग्रामीण क्षेत्र में अक्षय तृतीया एंव पीपल पूनम के अवसर पर आयोजित होने वाले बाल विवाहों के रोकथाम तथा जन जागरूकता को लेकर बुधवार को पोस्टर का विमोचन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम चेंतन सरगरा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्य बबिता शर्मा ,जय भाटी , गंगा राम देवासी , अनिल मरवन , एव रोहित्र परिहार एव जी.एस.वि.एस के जिला प्रबधक गजेन्द्र सिंह व जिला कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।