सत्य भारती स्कूलों में हुआ पीटीएम का आयोजन
भारती एयरटेल फाउंडेशन राजस्थान के रीजनल हेड संदीप सारडा और जिला समन्वयक सुभाष यादव के निर्देशानुसार आज सादूल नगर कलस्टर की स्कूलें जाटी भांडू, सादूलनगर, गिलाकौर, लोडता, रामसर कलाऊ, दासानिया और देवराजगढ़ में आज मेगा अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। सभी स्कूलों में आज बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। बच्चों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड और कक्षा में अव्वल रहें बच्चों को मेडल प्रदान किए गए।
गिलाकौर स्थित स्कूल में क्षेत्रीय समन्वयक भगवान सिंह ने मीटिंग में उपस्थित सभी अभिभावकों के साथ उपस्तिथि, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा एक मई से शुरू हो रहे नए सत्र में 15 मई तक के शैक्षणिक योजना और विद्यालय में नए नामांकन के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षिक स्तर पर परीक्षा परिणाम साझा किया।