KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया कि पाली में रोहट में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती दिव्या देवड़ा के शव मिलने के मामले में माली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम बालेसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में माली समाज के लोगों ने बताया कि मृतका दिव्या व उसकी बहन वर्षा 8 अप्रैल सुबह 9 बजे बस से केएन कॉलेज जोधपुर के लिए निकली थी।
इस दिन दिव्या की बहन वर्षा वापस शाम 5 बजे घर पर आ गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि दिव्या देवड़ा की हत्या हुई है। ज्ञापन में माली समाज के लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि दिव्या हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।
वही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि यदि 5 मेई तक कार्रवाई नहीं की गई तो 6 मेई को पाली में विशाल महा पंचायत सतीश कॉम के द्वारा की जाएगी
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत गणपत सिंह सांखला, सवाई गहलोत, जीतू सांखला रावल सांखला,इन्दाराम गहलोत नरपत दिनेश चेना राम सुरेश त्रिलोक सहित माली समाज के अनेक युवा भारी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे।