



जोधपुर,घंटियाली बीडीओ दवे की मेहनत ला रही हैं रंग
कालूराम सजनाणी/जोधपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर का बाबा का धौरा ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित हुआ।शिविर में पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर गारंटी कार्ड वितरित किए गए। महंगाई राहत शिविर में प्रधान प्रतिनिधि जेपी बिश्नोई ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए ग्रामीणों को आह्वान किया।विकास अधिकारी मोहित दवे ने बताया की समस्त ग्रामीणों को महंगाई राहत शिविर में सरकार की दस योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। बीडीओ दवे ने बताया की बाबा का धौरा पंचायत ने शिविर के प्रथम दिन ही दोपहर तक शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।उल्लेखनीय हैं की विकास अधिकारी मोहित दवे के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी प्रेम कुमार झोरड़ के नेतृत्व में बाबा का धौरा पंचायत ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार ज़िला स्तरीय में बाबा का धौरा पंचायत पुरस्कार से सम्मानित होकर जोधपुर जिले में घंटियाली समिति का नाम रोशन किया। वहीं घंटियाली समिति का अंतिम गांव बाबा का धौरा सुदूर इलाके में धोरों स्थित होने के बावजूद चिरंजीव योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाकर पूरे प्रेदश भर में प्रथम स्थान हासिल किया था।इस दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि जेपी बिश्नोई, बीडीओ मोहित दवे, सहायक अभियंता राकेश माचरा, कांग्रेस नेता महेश व्यास के द्वारा नियुक्त किशनराव लूणा, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम कुमार झोरड़,बाबा का धौरा सरपंच लूणाराम बामणिया,सांख्यिकी निरीक्षक अरविन्द सिंह राठौड़ ,
छात्रावास अधीक्षक संतराम बिश्नोई सहित आमजन और जनप्रतिनिधि एव उच्च अधिकारी मौजूद थे।


