



दादूदयाल नगर पंचायत ने महंगाई राहत शिविर में 438 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर जिले में किया प्रथम स्थान
घंटियाली बीडीओ दवे की मेहनत ला रही हैं रंग
कालूराम सजनाणी/जोधपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर का दादूदयाल नगर ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित हुआ।शिविर में पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर 548 परिवारों को गारंटी कार्ड वितरित कर फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी व एडीएम शिवपाल जाट ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर हाथों हाथ समस्या का समाधान करवाया। महंगाई राहत शिविर में कांग्रेस नेता महेश व्यास ने निरीक्षण कर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए ग्रामीणों को आह्वान किया।विकास अधिकारी मोहित दवे ने बताया की समस्त ग्रामीणों को महंगाई राहत शिविर में सरकार की दस योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। बीडीओ दवे ने बताया की दादूदयाल नगर पंचायत ने 438 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं जोधपुर जिले में घंटियाली समिति का महंगाई राहत शिविर में आमजन को लाभान्वित करने में द्वितीय स्थान हैं।
उल्लेखनीय हैं की विकास अधिकारी मोहित दवे के नेतृत्व में घंटियाली समिति की बाबा का धौरा और दादूदयाल नगर ग्राम पंचायत ने पूरे पद्रेश में चिरंजीव बिमा योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाकर अवल रहीं थीं । वहीं घंटियाली समिति की नारायणपुरा पंचायत ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार साप्ताहिक समारोह दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भाग लेकर जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं जिला स्तर पर नारायणपुरा ने चार, बाबा का धौरा को दो ,चिमाणा, अजासर, रडकाबेरा, नोखड़ा चारणान को एक एक ज़िला पंचायत पुरस्कार से सम्मानित होकर जोधपुर जिले में घंटियाली समिति ने सबसे ज्यादा पुरस्कार पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर घंटियाली समिति का नाम रोशन किया। कहने को तो घंटियाली समिति जोधपुर जिले के अंतिम छोर पर है लेकिन समिती के विकास अधिकारी पद पर मोहित दवे ने जब से कार्यग्रहण किया तब से समस्त पंचायतों में विकास की दर बढ़ी हैं।


