मोहम्मद हयात गैसावत
ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना 12 मई 2023 को नेशनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज मकराना सन सिटी हॉस्पिटल में सादगी से अंतरास्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया जिसमे कॉलेज के प्रिंसिपल इमरान खान द्वारा फ्लोरेंस नाईटटेंगल को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्र छात्राओं को लेम्प लाइटिंग करवाकर सपत दिलवाई कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल नाज्दा बानो ने छात्र छात्राओं को सम्बोदित करते हुए बताया की दुनिया में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल ‘इंटरनेशनल नर्सेस डे’ मनाया जाता है. किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान एक डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान नर्स का भी होता है. मरीजों को वक्त पर दवाई देने से लेकर दिन-रात उनका ध्यान रखने तक नर्सेस भी बीमार लोगों को जीवन दान देने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं.मेडिकल सेक्टर में नर्सेस की अपनी एक अलग ही अहमियत है।और भविष्य में छात्र छात्राओं को कामयाबी की और बढ़ते हुए और अपने देश के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया ईस मोके पर मौजूद रहे कॉलेज के डायरेक्टर डॉ न्याज़,डॉ इम्तिहाज़, सोनू बानो,खालिदा फकरूदीन,मो. रियाज़,मोहम्मद आसिफ,सलीम,जैक्सन हुनैन,सुभाष,अंकित,दीनदयाल, अरसद,सचिन,मुकेश,फ़रिन,अशोक,कृष्णा,निरु,ज्योति, खेरून,बुशरा,संजू ,दीपिका आदि मौजूद रहे।