प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमा श्री जी का नोएडा सेक्टर 40 में पदार्पण।
9 मार्च 2024,प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमा श्री जी सेक्टर 15 A श्री अशोक जी सरिता जी दुगड़ के घर से विहार कर सेक्टर 40 में श्री बजरंग जी श्री लक्ष्मीपत जी बोथरा के घर पधारे। करीब 50 भाई बहनों ने पैदल सेवा का लाभ उठाया। लम्बे विहार के बाद भी साध्वी श्री जी ने कृपा कर कुछ देर सेवा करवाई। अपने वक्तव्य में फरमाया कि नोएडा में अच्छी सेवा भक्ति की भावना और उत्साह है। नोएडा के लिए एक गीतिका भी फरमाई। सभा अध्यक्ष श्री रणधीर जी बैद,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुमन जी सिपानी,श्री बजरंग जी बोथरा,श्री लक्ष्मीपत जी बोथरा ने साध्वी श्री के पदार्पण पर हर्ष व्यक्त किया। साध्वी श्री जी ने सबको मंगल पाठ सुनाया। नोएडावासी साध्वी श्री जी का प्रवास पाकर धन्यता की अनुभूति कर रहे है।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक उत्सव में प्रेरणा सम्मान के कार्यक्रम के लिए महिला मंडल की बहनें भाजपा के लोकप्रिय नेता डॉ. श्री महेश जी शर्मा को आमंत्रण देने गई। दोपहर 2:30 से 3:30 साध्वी श्री जी ने पच्चीस बोल की क्लास ली। बहुत ही सरल ढंग से समझते हुए बोलों का खुलासा किया। बहुत भाई बहनों ने शाम 7 से 8 शनिवार सामायिक साध्वी श्री जी के सानिध्य में सेक्टर 40 में तेरापंथ प्रबोध के संगान के साथ की। नोएडा महिला मंडल की स्थानीय क्षेत्र पर होने वाली पर्व तिथि आराधना में बहनों ने सचित,रात्रि भोजन त्याग और ब्रह्मचर्य व्रत का पालन कर चतुर्दशी की आराधना की।
समाचार : कविता लोढा , नोएडा