राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भारती फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्रीय समन्वयक देवकीनंदन पांडे व भगवान सिंह के निर्देशन में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों को देखा व उनको कुछ नया करने का प्रोत्साहित किया। बच्चों ने कागज पर इनोवेटिव आइडिया बनाकर दिखाए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोहर लाल, अध्यापक भोमाराम , प्रेमाराम मुण्डण, मेहराराम, हमीर लवारन,संतोष, राजुराम, दल्लाराम,मोहित सोनी, श्रवण राम,पुखराज व कमला उपस्थित रहे।