घोटाला • फर्जी तरीके से बीमा क्लेम राशि उठाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़े किसान किसानों का धरना-प्रदर्शन, मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आश्वासन से मानें किसान
गणेश जैन फलसूंड क्षेत्र की पांच सोसायटियों में किसानों के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा पॉलीसी में फर्जी तरीके से बीमा क्लेम राशि उठाने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। – प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाले के पीङित सैकङों किसान 7 माह से आंदोलित। फलसूंड उपखंड के दर्जनों गांवों के हजारों किसान आंदोलित।
आज फलसूंड तहसील पहुंचे मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मांगा जवाब। शेखावत ने एसडीएम और पुलिस से किया जवाब तलब। 7 दिन में मांगी रिपोर्ट। किसान कह रहे- उनके खेतों पर उनको बिना पूछे ग्राम सेवा सहकारी समितियों ने फर्जी बंटाईदार बना उनके खातों में 300 करोङ डाल दिए। इसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो। सोसायटी संचालक गिरफ्तार हो। सोसायटी भंग हो। किसान को हक दो। फर्जी बंटाईदार पकङो। राज के पैसे की वसूली हो। किसानों ने प्रशासन को सात दिन का समय दिया अगर सात दिन में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो फिर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी 7 मार्च 2024 को वापिस तहसील कार्यालय आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा
किसानों ने फसल बीमा राशि के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की। किसानों ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों और राजमथाई ब्रांच के मैनेजर ने आपसी
ईधर किसानों का आरोप है कि हम सात महीने से जगह जगह ठोकर खा रहे हैं कोई हमरी नहीं सुनाई नहीं कर रहे है जिला प्रशासन ,राज नेता आखिरकार 7 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा उनके बाद 11 मार्च को जयपुर मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा के पास जाएंगे
सांठ-गांठ कर किसानों की फसलों का बीमा क्लेम आया था उसे अपने चहेतों के खातों में डालकर किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने नुकसान को लेकर कलेक्टर तथा उच्च स्तर के सभी अधिकारियों को सूचित किया है। इसके साथ ही इस संबंध में किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस थाना में व्यवस्थापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जल्द ही किसानों को उनकी क्लेम की राशि देते हुए इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उपस्थित जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किसानों को आश्वस्त किया कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फलसूंड क्षेत्र के किसानों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कोऑपरेटिव सोसायटी एवं अन्य द्वारा वर्ष 2016 से 2023 तक हुए घोटाले और किसानों से हुई ठगी के मामले की सीबीआई जांच करवाने
किसानों ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि फलसूंड तहसील की ग्राम सेवा सहकारी समिति मानासर, फलसूंड, स्वामीजी की ढाणी, पदमपुरा, भुर्जगढ़ सोसायटी जो दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक शाखा राजमथाई के अंतर्गत करीब 300 करोड़ का घोटाला हुआ है।
व्यवस्थापकों द्वारा कागजात तैयार कर अपने एवं अपने परिवार और निजी व्यक्तियों द्वारा किसानों के फर्जी शपथ पत्र पेश करके फर्जी बंटाईदार बनाकर उनके नाम से प्रीमियम भरा गया। जिससे फर्जी बंटाईदारों के खातों में प्रीमियम की राशि जमा होने पर उठा दी गई। वहीं मूल किसानों को क्लेम राशि से वंचित रखा गया, जो किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया। इस मामले में ऑनलाइन क्रॉप इंश्योरेंस एप के जरिए जानकारी मिली। इस दौरान बलवंतसिंह जी, भींयाराम, मनोहर सिंह अर्जुनसिंह, मदन गोपाल, जोगाराम, मदनसिंह, पप्पुराज, नारायणसिंह, रेंवतसिंह, नखतसिंह, गिरधारीदास सहित कई किसान उपस्थित थे।