भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूलों ने जिला समन्वयक सुभाष चंद्र यादव व् क्षेत्रीय समन्वयक जयसिंह गिराटी के दिशा निर्देशानुसार सी,वी.रमण के जयंती पर विज्ञान दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर छात्रों ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया और अपनी सृजनात्मकता को दिखाकर विज्ञान के अनेक पहलुओं को साझा किया। स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न विज्ञानिक मॉडल तैयार किए और उनकी प्रदर्शनी की। इन मॉडल्स में वे स्वास्थ्य, पर्यावरण, ऊर्जा और तकनीकी उत्पादों के विकास के लिए नवाचारी विचारों को दिखा रहे थे। छात्रों के विचारों के अनुसार, वे न केवल विज्ञान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं, बल्कि इससे जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान देने के लिए उनमें जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ रही है। शिक्षकों ने इस मौके पर छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें विज्ञान के महत्व को समझाने के लिए अनेक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अद्भुत प्रदर्शनी ने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और उन्हें विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। इससे वे न केवल अपने विद्यालयीय जीवन में अधिक सक्रिय होंगे बल्कि भविष्य में भी समाज के लिए उपयोगी और सक्रिय नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाएगे ।राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस आयोजन के दौरान सत्य भारती स्कूलों के प्रधानाध्यापक तेना से शेराराम ,शेरगढ़ से सवाई सिंह ,गुमानसिंहपूरा से किसनसिंह ,हिम्मतपुरा से श्रवणकुमार ,भोमसागर से इन्द्रराम ,सुरानी से मोहन सिंह व् जुड़िया से प्रधानाधिपिका प्रियंका चौधरी व् सभी स्कूल से अध्यापकगण उपस्थित रहे जिन्होंने सी,वी.रमण जीवन पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किया ।