राउमावि सोईंन्तरा में कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों का विदाई व आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम रखा गया।
आज दिनांक 26/02/2024 को राउमावि सोईंन्तरा में कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया।विदाई समारोह कार्यक्रम में सरपंच श्री गोविन्दसिंह जी सोईन्तरा रहे मुख्य अतिथि।सर्वप्रथम सरपंच श्री गोविन्दसिंह जी सोईन्तरा, प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी राठौड़ व वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामसिंहजी, श्री माधोसिंहजी, सरदारसिंह जी, ओमप्रकाशजी शर्मा,रविन्द्रसिंहजी,हरीसिंहजी,श्री सत्यनारायणजी सोनी, ओमाराम जी उपसरपंच प्रतिनिधि,पत्रकार कुलदीप टैलर कनिष्ठ सहायक श्रीमती पिंकी जी जोशी आदि ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व वंदना से किया विदाई कार्यक्रम का आगाज।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच श्री गोविन्दसिंह सोईन्तरा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अनुशासन ही उनका आभूषण हैं, विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करें तथा अनवरत मेहनत कर जीवन में आगे बढें ।
सरपंच श्री गोविन्दसिंह सोईन्तरा ने बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ठ अंक 63%अंक लाने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के भेंट करने की घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी राठौड़ ने गांव से पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक धर्माराम सेजू ने किया।
व्याख्याता श्री सांवरमलजी शर्मा ने अपने जीवन में हमेशा नेकी(भलाई)करने की बात विचारमंथन में कहीं।अध्यापक श्री पवनलाल ने भी विद्यार्थियों को मेहनत के साथ आगे बढने के लिए मार्गदर्शन किया।
विद्यालय परिवार की और से व्याख्याता श्रीमती अंकिताजी खींची, वरिष्ठ अध्यापक श्री विकाससिंहजी, श्रीमती पुष्पाजी मेघवाल, श्री सहदेवजी चौधरी,श्रीमती अनिताजी मीणा,श्री भैरारामजी मीणा,शिवराजजी,रमेशकुमार जी,मदनसिहजी,कालूखांजी, ममता शर्मा, कनिष्ठ सहायक श्री विरेन्द्रसिंह श्रीमती कमलादेवी,तारारामजी, पीईईओ क्षेत्र से अध्यापक श्री ओमप्रकाशजी मीणा,बुद्धारामजी, मुकेश यादव, नरपतसिंहजी मीणा,मानसिंह, आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।