यू एफओ अकादमी गुरुग्राम में कराई गई बेल्ट एग्जाम प्रतियोगिता।
हिमांशु ,पूजा ,रिचा ने येलो बेड प्राप्त की।
विराट, रिया स्वामी, रुद्र त्रिपाठी ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की ।
अंश यादव ने जूनियर ग्रीन बेल्ट प्राप्त की।
गौरव शर्मा ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त की ।
यू एफओ अकादमी इंडिया के अध्यक्ष शिहन कपिल शर्मा के देखरेख में बेल्ट परीक्षा की गई , हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी शीहन करन शर्मा बच्चों की अच्छी ट्रेनिंग कराई, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि ,ऑफिशल कनक रोहिल्ला,रितु विश्वकर्मा, पृथ्वी चौहान,अभय गौर,राहुल राघव आदि मौजूद रहे।