MUNENDRA SINGH
ASSOCIATE EDITOR ALL INDIA
KEY LINE TIMES
गुरूग्राम, हर साल की तरह इस बार भी मानेसर अंतः स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में सात स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें विवेकानंद स्कूल नाहरपुर, रावकिशन लाल, द फॉर्चून स्कूल, रामानुजन ग्लोबल स्कूल , विराज पब्लिक स्कूल,भगवती विद्या मंदिर स्कूलो हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया था हर बार की तरह इस बार भी विवेकानंद स्कूल नाहरपुर के प्रतिभावना छात्रों ने हर खेल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए
15 स्वर्ण पदक,
12 रजत पदक
7 कास्य पदक प्राप्त किए, ।
स्कूल के लगभग 43 बच्चों ने हिस्सा लिया और उनमें से बच्चों 34 ने पदक प्राप्त किया जो काबिले तारीफ है
रिले रेस, बैडमिंडन, दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी कूद, शतरंज, कुश्ती, नृत्य, गायन,आदि प्रतियोगिताएँ थी। विवेकानंद स्कूल नाहरपुर अध्यक्ष महोदय श्री मान देवेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता यादव जी ने छात्राओं के अथक प्रयास की खूब सराहना की व उनको सम्मानित किया गया
विजेता खिलाड़ियों की स्कूल ने 10% फीस की कटौती कर उनको प्रोत्साहन दिया इनके साथ ही उन्हेंने स्कूल के खेल अध्यापक श्रीमान करन शर्मा द्वारा छात्राओं के साथ की गई अथक मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की बच्चे भविष्य में आगे चलकर अपना और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन कर सके