गुरुग्राम हरियाणा मे यू एफओ अकादमी गुरुग्राम में कराई गई बेल्ट एग्जाम प्रतियोगिता….आर.के.जैन,मुख्य संपादक,Key Line Times
भोला, रियांश, अर्णव, नितेश ने येलो बेल्ट प्राप्त की।
- रितिक ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की ।
उदय सिंह ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त की ।
यू एफओ अकादमी इंडिया के अध्यक्ष सिहान कपिल शर्मा के देख रेख में बेल्ट परीक्षा की गई , हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी सिहान करन शर्मा बच्चों की अच्छी ट्रेनिंग कराई, गुरुग्राम जनरल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि ,ऑफिशल , पृथ्वी चौहान , अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।