आर.के.जैन,मुख्य संपादक, Key Line Times
गुरुग्राम मानेसर,मानेसर अन्तः स्कूल प्रतियोगिता की शुरुआत 14 नवंबर से 16 नवंबर के बीच में होने वाली है और हर साल की तरह इस बार भी सभी स्कूल के बच्चे इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित है
विवेकानंद स्कूल नाहरपुर के अध्यक्ष महोदय श्रीमान देवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता यादव जी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है
ताकि बच्चे अपना उत्तम प्रदर्शन करें साथ ही स्कूल के खेल अध्यापक करन शर्मा द्वारा बड़े ही जोर शोर से बच्चों को अभ्यास कराया जा रहा है
इससे प्रतियोगिता में बच्चे विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपना उत्तम प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे इन खेलों में दौड़ रिले रेस बैडमिंटन कबड्डी खो- खो कुश्ती लंबी कूद शतरंज चित्रकला गायन नृत्य आदि का आयोजन किया जाएगा होगी स्कूल सीजन 4 प्रतियोगिता