
विवेकानद स्कूल नाहरपुर
24-12-2300 को विवेकानन्द स्कूल नाहरपर में प्रतिरूप प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक अंग्रेजी हिन्दी सभी विषयों पर प्रतिरूप बनाएं गए। किसी ने सौरमण्डल किसी ने किला ,विभिन्न प्रसिद्ध व्यक्तियों के चित्र, किसी के द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी विषयों पर आधारित व्याकरण के मॉडल बनाए गए, प्रेमचन्द की कहानी पर आधारित प्रतिरूप ,भूकंप ,भूमि स्खलन का दृश्य, हडप्पा सभ्यता, हरियाणा मानचित्र आदि के प्रतिरूप प्रदर्शित किए गए विद्यायल के अध्यक्ष महोदय श्री देवेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता यादव द्वारा छात्रों के अभिभावकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया था जिससे वे विद्यार्थियों के कौशल को परख सके। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में एक कोना काव्यांजलि प्रतियोगिता पर आधारित था। जिसमे छात्रों द्वारा प्रसिद्ध कवियों की रचनाएँ श्रोताओं के समक्ष रखी गई । जिसमें छात्राओं ने रामधारी सिंह दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त, हरिवंश राय बच्चन ,आशुतोष राणा आदि की अनेक कविताओं को बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया। छात्रों के अभिभावकों ने इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष महोदय , प्रधानाचार्या व शिक्षक गणों की भी प्रशंसा की गई कि यहां पर उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है और उनका मार्गदर्शन बहुत बढ़िया किया जाता है

हरियाणा के सेंटर फार ह्यूमन साइंसेज के तत्वावधान मे जैन परंपरा मे समृद्ध धरोहर का किया अन्वेषण.. Surendra munot, associate editor all india,Key Line Times
हरियाणा स्टेट कराटे की 34 वीं चैंपियनशिप का आयोजन हुआ कुरूक्षेत्र मे…आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ,Key Line Times 