विवेकानंद स्कूल नाहरपुर के छात्राओं ने किया ओलंपियाड परीक्षा में अदभुत प्रदर्शन।
विवेकानंद स्कूल नाहरपुर के छात्राओं द्वारा ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र सिंह सर के द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया विद्यालय के तीन छात्रों द्वारा जोनल परीक्षा में कैश प्राइज जीत गया ।
इस परीक्षा में कुल 251 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से
19 ने स्वर्ण पदक ,
19 ने रजत पदक ,
33 कांस्य पदक जीते
कक्षा तीसरी की छात्रा रितिका और छात्र शिवम तथा प्रथम कक्षा के छात्र ऋषभ ने कैश प्राइज जीते इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय श्रीमान देवेंद्र सर और प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता यादव द्वारा के छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल द्वारा पुरस्कृत और उनके भावी भविष्य में ऐसे ही उपलब्धियो को प्राप्त करने की कामना करते हुए उनको बधाई दी।