🙏सादर जय जिनेंद्र 🙏
दिनांक 14 15 16 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ में साधविश्रीजी डॉ. संपूर्णयशा जी के सानिध्य में 160 वा मर्यादा महोत्सव मनाया गया।
नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई साध्वीश्री जी ने बहुत सुंदर मर्यादा के लिए बताया । तेरापंथ ही एक ऐसा सासन है जहां अनुशासन है, एक गुरु के आधार पर एक संघ चलता है। एक नेतृत्व के आधार पर सारा काम होता है।
संचालन साध्वी श्री महकप्रभा जी ने किया मंगलाचरण उर्मिला घीया ने किया ।
साध्वीश्री रिजू प्रज्ञा जी, ललिताश्री जी, ललित रेखा जी, मेघप्रभाजी सभी ने मर्यादा महोत्सव पर अपने अपने भाव रखे। साध्वीश्रीजी व महिला मंडल ने सामूहिक गीतिका का संघान किया। मंजू झाबक ने भी अपने विचार रखें।
भाई बहनों की भी उपस्थित अच्छी हुई सभी ने बहुत अच्छे से सुना अंत में संघगान गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
अध्यक्ष श्रीमति सुनीता डागा
मंत्री संगीता बोथरा
🙏ओम अर्हम 🙏