खुरपका मुंहपका रोग टीकाकरण
सोइंतरा सियागो की ढाणी में खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण किया गया डॉक्टर पूरबाराम ने बताता की रोग के आने पर पशु को तेज बुखार हो जाता है। बीमार पशु के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर नीचे ओंठ के अन्दर का भाग खुरों के बीच की जगह पर छोटे-छोटे दाने से उभर आते हैं, फिर धीरे-धीरे ये दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं। समय पाकर यह छाले फल जाते हैं और उनमें जख्म हो जाता है। मदा राम सियाग ने इन बीमारियो से बचने के लिए टीकाकरण करवाया गया।