दिल्ली, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली के तत्वावधान में साध्वी श्री डा. कुन्दन रेखा जी ठाणा-4 के पावन सानिध्य में आचार्य महाश्रमणजी के 50 वें दीक्षा समारोह के उपलक्ष्य में महाश्रमणोस्तु मंगलम ( भव्य भक्ति संध्या) का आयोजन 7 मई रविवार रात्री 7.30 बजे तेरापंथ भवन रोहिणी मे जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा रोहिणी एंव तेरापंथ महिला मंडल के सहयोग के साथ मिलकर किया जायेगा।